चीन का दावा- ज्यादातर जगहों से पीछे हट गए हैं सैनिक, पैंगोंग पर सवाल बरक़रार
चीनी (China) विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को दावा किया कि दोनों देशों के सैनिक LAC से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट गए हैं और जमीनी स्तर पर तनाव अब सामान्य स्थिति में पहुंच गया है. उधर भारतीय सरकार के सूत्रों का दावा है कि चीन का यह बयान गलत है, पैंगोंग सो (Pangong Tso Lake) इलाका अभी भी ऐसा है जहां से चीन की सेना बातचीत के मुताबिक वापसी नहीं कर रही है.
from Latest News चीन News18 हिंदी https://ift.tt/3hIFG2q
from Latest News चीन News18 हिंदी https://ift.tt/3hIFG2q
Comments
Post a Comment